साहिबगंज, मई 29 -- राजमहल, प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मनसिंघा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इश्तियाक शेख की पत्नी मुनीजा बीवी (40) पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद होते-होते बात मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें वह घायल हो गई। वहीं लखीपुर गांव में विश्वजीत झा के पुत्र मुकेश झा (21) का आपसी विवाद में पड़ोसी के साथ कहा सुनी होते होते बात मारपीट तक पहुंच गया जिसमें वह घायल हो गया। दोनों भाई लोग को अपने-अपने परिजनों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जान चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया। ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर देवेंदु बोस ने बताया कि दोनों मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...