बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मारपीट के दो अलग -अलग घटनाओं में दो लोग घायल हो गये हैं। पहला घटना शहर के तीन मुहानी मोड़ के समीप हुई। मदारी गांव के विवेक कुमार को बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। इस संबंध में सदर थाने में बंगाली पर के दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है। घायल ने बताया कि दोनों आरोपी कुछ दिन पहले श्यामा सरोवर पार्क के समीप एक छात्रा से छेड़खानी कर रहे थे। उसके द्वारा इसका बिरोध किया गया था। इसी का बदला लेने के लिए उसके साथ मारपीट की गयी है। मारपीट का दूसरा मामला कोरमा थाना क्षेत्र के अवगिल गांव में हुआ है, जहां होटल संचालक संजय कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल ने बताया कि छह साल पहले अवगिल गांव के विकास कुमार को जमीन खरीदने क...