अलीगढ़, नवम्बर 3 -- मारपीट की तीन घटनाओं में महिला सहित तीन घायल n गांव नगला शिव सिंह में रंजिश में मारपीट n पुलिस ने मारपीट की तीनों घटनाओं में रिपोर्ट दर्ज की इगलास, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला शिव सिंह निवासी संत कुमार पुत्र हरपाल सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 29 अक्टूबर की शाम वह अपने खेत पर काम कर रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही भूपेंद्र, डालचंद्र, महेश, कृष्णपाल आए और गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों का आता देख आरोपित धमकी देते हुए चले गए। वहीं, गांव तोछीगढ़ निवासी राजबाबू सिंह पुत्र कोका सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार की दोपहर वह अपने खेत में खाद लगा रहा था। इस दौरान चचेरा भाई पूरन आया और गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। उधर, गांव ...