समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- कल्याणपुर , एक संवाददाता। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर रविवार को हुई मारपीट की घटना में 13 लोग जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी लोगों में झहुरी गांव की सुनीता देवी, मोनू कुमार, अविनाश कुमार, मनोज कुमार राय एवं मिर्जापुर गांव की सुलेखा देवी, खरसंड गांव की मो जूही, सबरीन खातून, सोमनाहा गांव के पिंटू कुमार राम, बिरसिंहपुर गांव के रविता कुमारी, सावित्री देवी, सिवन साह, मालीनगर बरगवां गांव की राधा देवी एवं घूरन महतो आदि शामिल हैं। परिजनों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्रभारी डॉ बीके ठाकुर ने बताया कि सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...