भागलपुर, अक्टूबर 8 -- प्रखंड के बाखरपुर दियारा में मारपीट की घटना में एक युवक भरत यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके पैर एवं हाथ में गहरा जख्म है। सिर फटने के कारण उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। जबकि घटना के बारे में बताया जाता है कि जख्मी भरत यादव बाजार से वापस अपने घर लौट रहा था, तभी अस्पताल के पास कुछ लोगों ने रोक लिया और लाठी, डंडे एवं रॉड से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...