गढ़वा, जून 18 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत नवादा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के अचला नवादा गांव निवासी उदय भुइयां, उसकी पत्नी पारो देवी, देवनाथ भुइयां की पत्नी इतवारी देवी व पलामू जिलांतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के नेनुआखुर्द गांव निवासी स्वर्गीय एस कुमार की पत्नी फूल कुमारी शामिल हैं। उनमें पारो देवी और उदय भुइयां को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पारो देवी अपने परिवार के साथ भाई संजय भुइयां के साथ बिहार के तिलौथू गांव में ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने गई थी। सोमवार को सभी लोग वहां से लौट कर अपने घर नवादा आए थे। मंगलवार को संजय भुइयां अपनी पत्नी नीलम देवी को किसी बात को लेकर मारपीट कर रहा था। यह देखक...