गढ़वा, दिसम्बर 13 -- गढ़वा। डंडा थानांतर्गत डंडा गांव के जोगिया मंडारी टोला निवासी निवासी चंदन चौधरी की पत्नी 25 वर्षीया सरिता देवी शनिवार को मारपीट की घटना में घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में सरिता ने आरोप लगाया है कि उसका पति चंदन दूसरे प्रदेश में काम करने के लिए गया हुआ है। उसकी सास विमली देवी उसे घर से दूर स्थित एक ईंट-भट्ठा पर काम करने के लिए दबाव बना रही थी। सरिता ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी। उसपर उसके पिता ने उसे ईंट भट्ठा पर काम करने से मना कर दिया। उसी बात को लेकर सास विमली देवी और उसकी ननद मीना देवी ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद सरिता ने उनके खिलाफ थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...