सीतामढ़ी, नवम्बर 11 -- पुपरी। पूर्व विवाद को लेकर मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में शाहपुर के संजय महतों का पुत्र रविरंजन कुमार, आबापुर के कुमर साह का पुत्र सोगारथ साह, छोटेलाल साह की पत्नी राजकली देवी, मधुबनी के गड्डू विश्वास का पुत्र मनोज कुमार विश्वास व पुपरी के शंकर थवई की पत्नी कांति देवी शामिल है। उक्त जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी पुपरी में किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...