भागलपुर, जून 5 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव थाना क्षेत्र के लालापुर भदेर गांव में घरेलू पारिवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल लालापुर भदेर गांव के सीताराम दास के पुत्र अभिषेक कुमार और लगमा गांव के रवि हरिजन के पुत्र डब्लू हरिजन को भी उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया था। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों का अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख भागलपुर रेफर कर दिया गया है। कहलगांव थाना अध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पति पत्नी के बीच एवं पारिवारिक विवाद है। अबतक थाना में मुकदमा के लिए आवेदन नहीं दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...