गढ़वा, मई 18 -- गढ़वा। मेराल थानांतर्गत संगबरिया गांव में रविवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो सगे भाई घायल हो गए। घायलों में दिनेश कुमार सिंह और उसका भाई शिव कुमार सिंह शामिल हैं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। दिनेश ने आरोप लगाया कि उसका बड़ा भाई अशर्फी सिंह बिना किसी वजह के मेराल थाने में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी है। उसी बात को लेकर वह अपने भाई से पूछताछ करने गया था। उसी क्रम में उसके बड़े भाई के पुत्र रामलखन सिंह, विश्वनाथ सिंह, राहुल सिंह सहित अन्य ने मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट देखकर उसका छोटा भाई शिवकुमार जब बीच बचाव करने गया तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...