गढ़वा, मई 11 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत खजूरी गांव निवासी कामेश्वर भुइयां, उसकी पत्नी कमोदनी देवी और उसकी बेटी असमति देवी मारपीट की घटना में घायल हो गई। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। कमोदनी ने आरोप लगया कि वह अपनी बेटी असमति की शादी पलामू जिले के राजहरा गांव निवासी दीपक नारायण भुइयां से तीन वर्ष पूर्व की थी। आपसी किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। कोर्ट में उनके बीच विवाद विचाराधीन है। उसी बीच पलामू जिले के बनुआ गांव निवासी कुलदीप भुइयां उसकी बेटी असमति से शादी के लिए तैयार हो गया। उसपर असमति ने परिजनों ने न्यायालय में विचाराधीन केस खत्म होने तक इंतजार करने के लिए कुलदीप से कहा। उसपर कुलदीप जबरन असमति को अपने घर ले जाने के लिए दबाव बना रहा था। बेटी भी जाने से इनकार कर रही थी। उस बात की जानकारी मिलने के बाद ...