गढ़वा, अक्टूबर 10 -- भवनाथपुर। केतार थानांतर्गत परती गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट की घटना में एक पक्ष की एक महिला सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जोखन सिंह चेरो, मुखलाल चेरो और उसकी पत्नी कौशिला देवी शामिल हैं। उक्त तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जोखन चेरो की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में इलाजरत मुखलाल चेरो ने बताया कि परती के बघौता टोला में उसका एक एकड़ 52 डिसमिल रैयती जमीन है। उक्त जमीन को उसके गोतिया पक्ष के सीताराम चेरो, इंदु, बिंदु, रतन चेरो, अवधेश चेरो, दिनेश चेरो जोत कोड़ कर रहे थे। जानकारी मिलने पर उन्हें वहां पहुंचकर जमीन जोतने से मना किया तो मारपीट की गई। उससे ...