सीतामढ़ी, अप्रैल 16 -- पुपरी। मारपीट की घटना में जख्मी झझिहट वार्ड 24 निवासी छोटन मंडल की पत्नी सुलेखा देवी ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें स्थानीय रामजन्म मंडल, उसकी पत्नी सुखो देवी, पुत्री राधा कुमारी, गीता देवी व पुत्र अंकित मंडल को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन में सुलेखा देवी ने बताया है कि 03 अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा को लेकर कलश यात्रा निकला था। इसे देखने उसका बेटा राजकुमार गया था। इसी दौरान आरोपियों ने एक राय कर उसे मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। बेटे के बचाव में गयी तो सुलेखा के साथ मारपीट की गई। साथ ही गले से सोने की चैन छीन लिया है। आरोपीगण पंचायत मानने से इंकार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...