औरंगाबाद, अगस्त 12 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह थाने के अकौनी निवासी लखन यादव के पुत्र राकेश कुमार की इलाज के दौरान गया में मौत हो गई है। मृतक को पिछले दिनों गांव के ही करण पासवान पासवान ने मार-पीटकर घायल कर दिया था। गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने गया रेफर कर दिया था। थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि कुछ दिन पहले वह घर आ गया था पर सेहत अचानक बिगड़ने के बाद परिजन गया इलाज के लिए ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। मारपीट की घटना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मौत के बाद करण पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के घर मातम पसर गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...