आजमगढ़, नवम्बर 18 -- आजमगढ़, संवाददता। रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा गांव निवासी ने मारपीट की घटना में कार्रवाई न होने पर एसएससपी से मिल कर गुहार लगायी है। किरन कुमार राय ने आरोप लगाया कि 14 नंवबर को अपने भाई प्रवीण कुमार राय के साथ बाजार से घर लौट रहा था। गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। प्रवीण को भाला से मार कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर पहुंचे गांव के लोगों ने बीच बचाव किया। घर पहुंचने पर हमलावरो ने दूसरी बार हमला किया। घर में घुस कर मारा पीटा। घायल प्रवीण का उपचार चल रहा है। रौनापार थाना में तहरीर दी गयी थी। विपक्षियो के प्रभाव से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। घायल का मेडिकल मुआयना भी नहीं किराया। पीड़ित ने एसएसपी से मिल कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...