सहरसा, नवम्बर 17 -- सत्तर कटैया। बिहरा पंचायत के दोरमा मोड़ के समीप आपसी विवाद के बाद हुई मारपीट की घटना में एक महिला आरती कुमारी जख्मी हो गया। जख्मी महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचगछिया में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिये सहरसा भेज दिया गया है। बताया जाता है कि बिहरा निवासी करण साह एवं बिपीन साह के बीच विवाद हुआ जो बाद में मारपीट की घटना में तब्दील हो गई। पीड़ित पक्ष द्वारा बिहरा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...