सीतामढ़ी, जून 10 -- पुपरी। विभिन्न स्थानों पर मारपीट की घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी में विरौली गांव के मोहन लाल कर्ण का पुत्र सत्यम कर्ण, पुपरी के राम औतार चौधरी का पुत्र निखिल कुमार चौधरी, जैतपुर के किशन मुखिया की पत्नी चंचला देवी, गोनौर मुखिया की पत्नी सुलेखा देवी, पुपरी गांव के अमर राउत की पत्नी रीना देवी, शत्रुघ्न दास का पुत्र जितेंद कुमार, हीरालाल दास, उसकी पत्नी मंजू देवी, पुत्र आदित्य दास, आबापुर के डोमी महतो का पुत्र किशन महतो व मधुबनी चौक के ओपेन्द्र पासवान का पुत्र प्रमोद पासवान शामिल है। उक्त जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी पुपरी में किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...