समस्तीपुर, जून 19 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर बुधवार की रात आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में फुलहरा की मानती देवी, गीता देवी, सलहा की मनीषा कुमारी, संजीव साहनी एवं नामापुर खेडी गांव की सुनैना देवी शामिल हैं। सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हैदर ने बताया कि जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...