सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- पुपरी। आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए है। जख्मी लोगों में आबापुर दक्षिणी पंचायत के शाहपुर गांव निवासी स्व. मुस्ताक का पुत्र मो. निसार, मो. दुलारे, उसकी पत्नी संजीदा खातून व मो. नुरुल इस्लाम शामिल है। उक्त जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया है। जहां पर चिकित्सक द्वारा समुचित उपचार की गई। चिकित्सक ने जख्मी मो. निसार व संजीदा खातून को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। उधर, मारपीट में पुपरी के नरेश महतो की पत्नी गीता देवी, हरिहरपुर के कुमार प्रणय का पुत्र अनन्य प्रताप चौहान शामिल है। उक्त जख्मी लोगों को पीएचसी में इलाज किया गया है। घटना को लेकर जख्मी पक्षों के द्वारा पुलिस से शिकायत की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...