सीतामढ़ी, जून 30 -- पुपरी। विवाद को लेकर मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। जख्मी में बलहा रसलपुर के संजय मेस्तर, उसकी पत्नी संगीता देवी, राम पुकार मेहतर की पत्नी तेतरी देवी, गाढ़ा के नूर आलम की पत्नी मरियम खातून, कुसैल के मो. वकील का पुत्र जब्बार, भहमा गांव के राकेश मुखिया की पत्नी राधा कुमारी व आबापुर के नजरे आलम का पुत्र मो. रेहान शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...