सीतामढ़ी, जून 23 -- पुपरी। पूर्व विवाद को ले मारपीट की घटना में आठ लोग जख्मी हो गए। जख्मी में पुपरी के अनवर खान की पत्नी जसीमा खातून, खुर्शीद खान की पत्नी नाजनी खातून, अरमान खान, सफी अहमद खान, भिट्ठा के प्रदीप साह की पत्नी राजवती देवी, पुत्र विलटू साह, वररी बेहटा के सुशील मिश्र व लोहइठा के मो ईशान की पत्नी नासरीन खातून है। जख्मी लोगों का इलाज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...