समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग जगहों पर शनिवार को हुई मारपीट की घटना में आठ लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों की मदद से जख्मी को सीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया गया। आन ड्यूटी चिकित्सक अमरनाथ शर्मा ने बताया कि जख्मी नरवन गांव निवासी लक्ष्मी चौधरी का पुत्र रंजीत कुमार चौधरी, भुट्टू चौधरी का पुत्र गुलशन कुमार, बिट्टू चौधरी, गंगौली निवासी मुकेश यादव की पत्नी अर्चना देवी, बाउन पासवान, कारगिल कुमार, संतोष पासवान और राजा कुमार हैं। इसमें जख्मी अर्चना देवी, संतोष पासवान और राजा कुमार को सदर अस्पताल रेफर किया गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...