गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- गाजियाबाद। अलग-अलग थानाक्षेत्र में हुई मारपीट की दो घटनाओं में युवती समेत दो लोग घायल हो गए। वेव सिटी थानाक्षेत्र के शाहपुर बम्हैटा गांव में रहने वाले संदीप कुमार का कहना है कि 13 जुलाई को वह तथा अन्य परिजन बाहर गए हुए थे। उनकी बहन रेखा घर पर अकेली थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले ताऊ के बेटे ब्रह्म, जितेंद्र और बेटी मनीषा ने घर के बाहर उनकी बहन के साथ बुरी तरह मारपीट की। विरोध करने पर तीनों बहन-भाइयों ने उनकी बहन को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना में उनकी बहन घायल हो गई।संदीप कुमार के मुताबिक घर लौटने पर बहन ने घटना बताई, जिसके बाद उन्होंने वेव सिटी थाने में शिकायत दी। एसीपी प्रियाश्री पाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, दूसरे मामले में मसूरी थान...