भभुआ, जनवरी 19 -- भभुआ। जिले के अधौरा व भभुआ थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में अधौरा थाना क्षेत्र के सारोदाग के रामाशीष राम, इन्द्रजीत राम, जिउत राम, मदन राम व भभुआ थाना क्षेत्र के देनवां के आदित्य कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. मारपीट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार भभुआ। जिले के सोनहन थाने की पुलिस ने मारपीट मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में जितेन्द्र राम व चुनमुन राम सोनहन थाना क्षेत्र के जागेबरांव निवासी शामिल हैं। उनकी मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हि.प्र. मुखिया ने भूमि मापी के लिए दिया आवे...