श्रावस्ती, जून 24 -- जमुनहा। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम पंचायत सर्रा निवासी हरिदयाल (30) पुत्र शंकर व माता प्रसाद (35) पुत्र मुरली का गांव के विक्रम (30) पुत्र गया प्रसाद से किसी बात को लेकर मंगलवार को मारपीट हो गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। इसी थाना क्षेत्र के भैसाही गांव में छत का पानी निकालने को लेकर ननकई पुत्री मंजूर व सिराजुन पत्नी मेराज के बीच मारपीट हो गई। जिसमें दोनों घायल हो गई। दोनों को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। सभी पक्षों से मिली तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्द...