समस्तीपुर, मार्च 16 -- पूसा। मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में करीब दर्जन भर लोग घायल गये। इसमें से कई लोगों को गहन चिकित्सा के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। पूसा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बथुआ गांव में रविवार को हुई मारपीट में झगरू राय के पुत्र रामप्रसाद राय जख्मी हो गये। इसके अलावा मोरसंड में हुई मारपीट में दिनेश प्रसाद सिंह, उनकी पत्नी किरण कुमारी एवं पुत्री अंबिका रानी जख्मी हो गये। देवपार में हुई मारपीट में कमलेश राय का पुत्र पंकज कुमार, मादापुर छपरा में मारपीट में चन्देश्वर राय के पुत्र अवधेश कुमार, रामकरणी राय के पुत्र राजा कुमार जख्मी हो गये। इधर सुंदरपुर रतवारा में हुई मारपीट की घटना में मो मजरूल की पत्नी खतीजा खातून,पुत्री आसीफा खातून जख्मी हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...