कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव निवासी रजबीश कुमार ने बताया कि बंजर भूमि पर निर्माण करने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने दो जुलाई 2025 को उसकी घर में घुसकर पिटाई की थी। बीच-बचाव करने पहुंचे चाचा को भी आरोपी संजय, भइयालाल, बसंत, मंजलेश व श्यामलाल ने पीटा था। करारी के ही सनई पर निवासी संजय कुमार ने बताया कि पांच अगस्त को मंझनपुर तहसील में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोस की हिना बेगम व शहजादे ने उसको पीटा था। वहीं, मंझनपुर के ओसा निवासी जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तीन नवंबर को कादिराबाद निवासी कुसुम देवी, सत्येंद्र सिंह व जितेंद्र सिंह ने जमीनी विवाद में उसको पीटा था। सभी मामलों में मंगलवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। डीएसपी मंझनपुर शिवांक सिंह का कहना है कि विवेचकों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आ...