उन्नाव, अक्टूबर 31 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना में क्षेत्र के गांव ककरौरा गांव निवासी दिनेश अवस्थी पुत्र राजकुमार अवस्थी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 23 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे अपने दरवाजे पर बैठा था। उसी दौरान गांव के वेद प्रकाश व जय प्रकाश पुत्रगण राजनरायण पुरानी रंजिश के तहत गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव के दौरान उसकी पत्नी शीला को भी पीट दिया गया। दोनों को गंभीर चोटें आईं। इलाज के चलते पुलिस को देर से सूचना दी गई। दूसरी घटना में दौलतायारपुर निवासी उर्मिला देवी पत्नी प्रेमशंकर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 अक्...