गोंडा, मई 26 -- परसपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर-बिहुरी में रास्ते के विवाद में दो लोगों ने राम सबेरे, पत्नी पूनम व बेटे को लाठी-डंडे से पीट दिया। घायलावस्था में तीनों को सीएचसी दाखिल कराया गया है। पीड़ित की ओर से पुलिस ने दातादीन व बाबू के विरुद्ध धमकी सहित मारपीट का केस दर्ज किया है। वहीं ग्राम हरदिहा सपौर के रामू वर्मा ने पिता के साथ बैठे व्यक्ति से पिता के बारे में पूछने पर धमकी देते हुए उसे पीट दिया। थाने में रघ्घूपुरवा के अनिल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...