गोरखपुर, जून 9 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में हुई मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने रविवार को केस दर्ज किया है। पहला मामला थाना क्षेत्र के बिगहि गांव का है, जहां रमेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 जून की रात को रंजिश में गांव के ही अमित, मनीष, प्रमोद, और राज कुमार ने मिलकर मुझे और मेरी पत्नी विजयलक्ष्मी को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने रविवार को चारों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरा मामला रानीडीह गांव का है, जहां राहुल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मजाक करने की बात को लेकर शनिवार को गांव के ही इंद्रजीत मोर्या ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मुझे और मेरी मां जानती देवी को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...