बेगुसराय, फरवरी 27 -- चेरियाबरियारपुर। थाना क्षेत्र के कुंभी पंचायत में मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला सिंपी देवी ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर गुहार लगाई है। महिला कुंभी निवासी धर्मराज कुमार की पत्नी बताई गई है। आवेदन के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व को लेकर धर्मराज सामग्री खरीदने के लिए जा रहे थे। रास्ते में दबंगों ने उनके साथ मारपीट की है। साथ ही कई सामग्री भी छीन लिया। इसके बाद पत्नी बचाने के लिए गई तो उसके साथ भी मारपीट की गई है। यह घटना बुधवार की रात की है। इस घटना में महिला व उनके पति धर्मराज कुमार जख्मी हो गए। इसके बाद डायल 112 पर भी पुलिस से शिकायत की गई। इसके बाद दोनों जख्मी चेरिया बरियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...