मुंगेर, अप्रैल 28 -- संग्रामपुर,एक संवाददाता। दो अलग-अलग जगहों पर हुए मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनिया गांव के रोशन कुमार साह पिता उमेश साह ने संग्रामपुर थाना में दिए आवेदन में बताया कि वह अपनी जमीन की मापी कराने गया था। इस दौरान राजू मंडल, अशोक मंडल समेत अन्य लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। दूसरी घटना में झिकटी गांव के दिनबंधु दुबे पिता स्व. सदाशिव दुबे मारपीट में जख्मी हो गये। उन्होंने भी थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि दोनों मामलों में आवेदन प्राप्त हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...