गौरीगंज, अक्टूबर 22 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुई मारपीट की घटनाओं में 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर केस दर्जकर जांच व कार्रवाई शुरू की है। भद्दौर गांव में रामसुधारे और संजय चौहान पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार की सुबह विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। इस मारपीट में एक पक्ष से राम खेलारे (60), शिव दर्शन (38), राम शरण (40) तथा दूसरे पक्ष से संजय (22), जय सिंह (18), सरोज (20) व करमैइता (40) घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी भेजा। डॉक्टरों ने राम खेलारे को जिला अस्पताल रेफर किया। जबकि अन्य घायलों का उपचार सीएचसी पर ही किया गया। थानाध्यक्...