बाराबंकी, अप्रैल 25 -- बाराबंकी। मारपीट करने के साथ घर से नकदी व जेवर चुराने का अभियोग असंद्रा थाने में दर्ज कराया गया है। असंद्रा थाना क्षेत्र के गनेशी का पुरवा मजरे कादिरपुर निवासी पिंटू पुत्र शिवदयाल ने तहरीर देकर कहा कि बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ मुर्गी फार्म पर गया था। रात 12 बजे मेरा भाई संतोष कुमार सहालग में खाना बनाकर वापस घर आया। इसी दौरान रा,स्ते में रामसुख ने अपने साथियों के साथ संतोष को जमकर मारा पीटा। भाई की चीख पुकार सुनकर हम लोग उसे बचाने दौड़े तो सभी फरार हो गए। इसके बाद मै घर आया तो देखा कि घर में रखा 12 सौ रुपए के साथ सोने की झुमकी, सोने का लाकेट आदि जेवर गायब है। उक्त लोगों पर उसने चोरी का आरोप भी लगाया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज हो गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...