उन्नाव, नवम्बर 3 -- मोहान, संवाददाता। हसनगंज थाना क्षेत्र के कोनसरी गांव में दबंगों ने एक दलित परिवार पर बेरहमी से हमला कर दिया। मामूली कहासुनी के बाद शुरू हुआ विवाद लाठी-डंडों की मारपीट में तब्दील हो गया। दबंगों ने परिवार के सदस्यों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार, गांव में किसी बात को लेकर दलित परिवार और कुछ दबंग युवकों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर दलित परिवार के घर पर हमला बोल दिया। महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं छोड़ा गया। मारपीट में परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित...