पीलीभीत, मई 3 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम भिंडारा निवासी मोहनलाल पुत्र तोताराम ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि एक मई को दोपहर एक बजे वह अपने खेत पर तूंदा लगाने गया था। वह अपने पुत्र नितिन कुमार,भाई कृपाल सिंह,नन्हीं देवी तूंदा लगवा रहे थे। तभी गांव के डालचन्द्र पुत्र गंगाराम, दिलीप कुमार वर्मा पुत्र डालचन्द, धर्मदास पुत्र गंगाराम, वीरेन्द्र कुमार पुत्र गंगाराम लाठी,डंडे और बंका लेकर वहां आ गए। आरोपियों ने बंके से हमला कर दिया। बंका उसके पुत्र नितिन के सिर में लग गया। अन्य लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...