हापुड़, फरवरी 17 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा में वर्ष 2023 में एक युवक ने महिलाओं के साथ मारपीट कर एक कुत्ते को घायल कर दिया था। इस मामले की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुई। जिसमें एक युवक महिलाओं के साथ मारपीट कर रहा था, जबकि दूसरी वीडियो में आरोपी कुत्ते को घायल कर रहा है। बताया गया कि कुछ दिन बाद कुत्ते की मौत हो गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी ग्राम असौड़ा निवासी अंकुर को गिरफ्तार कर लिया। मारपीट के मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी और वीडियो भी संज्ञान में आ गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...