बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- खुर्जा। संवाददाता। युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। जिसका वीडियों भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बुर्ज उस्मान निवासी सोनू पुत्र अल्लानूर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि दो पड़ोसी उनसे रंजिश मानते हैं। शुक्रवार शाम को दरवाजे के बाहर उन्होंने बाइक खड़ी की हुई थी। जिस पर उन्होंने बाइक काे हटाने के लिए बोला, तो वह गाली-गलौज करने लगे। जिस पर वह अपने घर में चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपि अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर में घुस आए। साथ ही लाठी-डंडे समेत अन्य हथियाराें से हमला किया। जिससे वह घायल हो गया। हादसे के बाद एकत्र हुए लोगों ने मामला शांत कराया। उधर इंटरनेट मीडिया पर झगड़े का वीडियो भी प्रसारित हो रहा है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शिकायत पर जांच कर कार्...