मुजफ्फर नगर, अगस्त 10 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एटूजेड रोड पर ब्यूटी पार्लर के सामने एक युवक के साथ मारपीट की वीडियो वायरल हुई है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकरचार युवकों को गिरफ्तार कर चालान किया है। वायरल वीडियो में एटूजेड रोड पर एक ब्यूटी पार्लर के सामने एक युवक की पिटाई की गई। युवक की बाइक भी वहां पर सड़क किनारे खड़ी है। मारपीट करने वाले युवकों ने उसकी बाइक में भी डंडे मार रहा है। मौके पर काफी लोगों की भीड़ भी मौजूद है। वीडियो वायरल होने पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने थाना सिखेड़ा के गांव भंडूर निवासी तुषार व विपिन बाइक लेकर ब्यूटी पार्लर के सामने खड़े थे। सहावली गांव निवासी साहिल व समद ने उन्हें वहां से जाने को कहा तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। चारों युवकों को पकड़ कर उनका चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...