मऊ, नवम्बर 26 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र में दो युवकों के साथ मारपीट का एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। ग्राम ढेकवारा निवासी पीड़ित युवक अजय पुत्र सुबहा ने बताया कि विगत 24 नवंबर की शाम वह हरिजन कॉलोनी स्थित पान की दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान कुछ लोगों के साथ हुए विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया और आरोपियों ने पीड़ित पक्ष पर हमला कर दिया। थाना कोपागंज प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीिड़त अजय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि ग्राम जोगीवीर बलुआ टाडियांव थाना कोपागंज निवासी चार युवक तथा उनके साथ आए पांच अज्ञात व्यक्तियों ने पहले पीड़ित के चचेरे भाई को जातिगत टिप्पणी करते हुए गाली-गलौज किया और फिर मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर पीड़ित पर भी हमला किया। हमलाव...