बांदा, अक्टूबर 10 -- बांदा। संवाददाता पीड़ित की तहरीर पर पैलानी पुलिस ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। जय सिंह पुत्र स्वर्गीय भगवानदीन निवासी अमलोर ने बताया कि वह अपनी परचून की दुकान में बैठा था तभी अचानक गांव के विक्रम सिंह पुत्र स्वर्गीय संतोष सिंह, राघवेंद्र सिंह पुत्र संतोष सिंह, श्यामू उर्फ श्याम सिंह पुत्र संतोष सिंह डंडों से लैस होकर मेरे साथ मारपीट की। बचाने आए बेटे पूरन को भी मारा पीटा। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...