महाराजगंज, जून 3 -- झनझनपुर। उलाहना देना एक चौकीदार को उस समय भारी पड़ गया, जब उसकी लाठी-डंडे, लात-घूसों से पिटाई कर घायल कर दिया गया। बेहोशी की हालत में परिजन इलाज के लिए ले गए। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सोहगौरा निवासी इन्नर का नाती समय माता मंदिर परिसर में खेल रहा था। खेल के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी के दौरान मारपीट कर लिया। जब इसकी जानकारी हुई तो चौकीदार दूसरे पक्ष के घर उलाहना देने गया तो आरोप है कि उसकी पिटाई कर दी गई। थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि चौकीदार की तरफ से तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...