जहानाबाद, नवम्बर 19 -- काको, निज संवाददाता। एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर अपराधियों एवं वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भेलाबर थाना पुलिस ने रामदानी गांव में छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गांव निवासी बिन्देश्वर पासवान के रूप में की गई है। थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मारपीट और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज था। पुलिस को उसकी मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर टीम ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...