हाजीपुर, फरवरी 18 -- चेहराकलां। संवाद सूत्र एक माह पूर्व हुए मारपीट मामले में आरोपित बहवलपुर गांव से मनोज पासवान को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया। कटहरा थाने की पुलिस ने बताया कि मनोज जान मारने की नियत से एक युवक को धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर देने के मामले में आरोपित था। जख्मी युवक बगल गांव वीरभान जलालपुर के सुरेन्द्र सिंह के पुत्र किशनदेव कुमार बताया गया है। उस समय किशनदेव के बयान पर बहवलपुर गांव के मानिकचंद पासवान के पुत्र मनोज पासवान एवं उनके पुत्र विशाल पासवान को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। किशनदेव को झगड़ा छुराने जाने पर मारपीट की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...