संभल, मार्च 10 -- घर में घुसकर मारपीट करने तथा महिला को कुल्हाड़ी मारकर घायल करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने रविवार को कैलादेवी चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। अग्रिम कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को सुबह पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर वह उप निरीक्षक आकाश कुमार व हेड कांस्टेबिल पुष्पेंद्र सिंह के साथ कैलादेवी चौराहा पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सुलेंद्र निवासी गांव बिक्रमपुर ताहरपुर बताया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के पास के एक कुल्हाड़ी भी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...