दरभंगा, सितम्बर 12 -- केवटी। स्थानीय थाना पुलिस ने केवटी थाना में बीएनएस एवं अनुसूचित जाति/जन जाति अधिनियम के तहत गाली-गलौज व मारपीट कर सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने की दर्ज एफआईआर के प्राथमिक अभियुक्त व भरतपुर गांव निवासी तथा वनसारा पंचायत के मुखिया संजय झा के पुत्र शुभम झा उर्फ शुभम कश्यप को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मालूम हो कि इस संबंध में पीएचईडी के कनीय अभियंता राजेश कुमार पासवान ने उक्त पंचायत में नलजल योजना की जांच करने के क्रम में उनके साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज व मारपीट कर सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए केवटी थाना में दिनांक 29 जून 025 को एफआईआर कांड संख्या 158/ 025 दर्ज कराया था। शराबी हुआ गिरफ्तार बहेड़ी। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के रुपौलिया गांव से बुधवार को शरा...