पीलीभीत, अगस्त 4 -- दौलतपुर रोड रेलवे कॉसिंग के पास मामूली कहासुनी के बाद दुकानदार के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव पिपरिया मंडल निवासी नितिन ने बताया कि उसकी चौराहे पर खानपान की दुकान है। एक मात्र यही रोजी रोटी का जरिया है। सोमवार को गांव निवासी एक युवक आया और समोसे मांगने लगा। देरी होने पर वह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज करते हुए वहां से चला गया और कुछ देर बाद तीन अन्य साथियों के साथ दुकान पर आया और फिर गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। घटना की तहरीर देने बरखेड़ा थाने आया था। पुलिस को तहरीर देकर जब वह घर लौट रहा था, तो दौलतपुर रेलवे कॉसिंग क...