दरभंगा, जुलाई 20 -- बहेड़ी। अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के मनोरथा गांव के उमेश लाल देव के पुत्र शिव शंकर लाल देव ने अपने साथ मारपीट को लेकर बहेड़ी थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। आवेदन में बताया है कि बीते शुक्रवार को वह अपने गांव से बहेड़ी थाना क्षेत्र के भच्छी गांव अपनी भांजी को छोड़ने जा रहा था। उसी बीच उज्जैना चौक के पास करीब 10 लड़कों ने मुझे घेर लिया और गाड़ी से उतारकर बगीचे की ओर ले गये। मुझे फाइटर, हॉकी डंडे और लोहे के रॉड से मारकर घायल कर दिया। जब मैं चिल्लाया तो आसपास के लोगों ने दौड़कर मेरी जान बचायी। किसी ने इसकी सूचना बहेड़ी थाने की पुलिस को दी। पुलिस की मदद से हमें बहेड़ी पीएचसी पहुंचाया गया। वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों से पता चला कि ये लोग उज्जैना के नटवर यादव, राजा यादव उर्फ ब...