मधुबनी, अगस्त 7 -- हरलाखी। मारपीट कांड के एक नामजद अभियुक्त को हरलाखी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान गोपालपुर गांव निवासी भरत साफी के रूप में हुई है। पूर्व के कांड में आरोपित अपने कुछ साथियों के साथ गांव के ही राजेश कुमार को रास्ते मे घेरकर मारपीट किया था। जिसमे पीड़ित युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। मामले में जख्मी युवक ने पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अन्य आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनुप कुमार ने बताया मामले में आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...