गोपालगंज, अगस्त 2 -- फुलवरिया। थाना क्षेत्र के अलगटपुर गांव निवासी जनरल स्टोर दुकानदार युसूफ अली से गुरुवार देर रात करीब 27 हजार रुपए लूट लिए गए। घटना उस वक्त हुई जब वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इंसाफ चौक के पास घात लगाए सात हमलावरों ने उन्हें घेरकर मारपीट की और जेब में रखे पैसे लूट लिए। जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने शुक्रवार को थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...